
जौनपुर –होली पर्व के दूसरे दिन पुलिस लाइन, जौनपुर में धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिला जज ने डीएम एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सर्किल के क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी ,प्रतिसार निरीक्षक व पुलिस के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण द्वारा एक दूसरे पर फूलों की बारिश कर एवं अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गयी। इस दौरान लोकगीत गायकों द्वारा फागुन गीत की प्रस्तुति की गयी।