
जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो उमेश कुमार की अदालत ने बीते वर्ष-2023 मे नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोप में दोषसिद्ध पाते हुए युवक को 20 वर्ष के कठोर कारावास तथा आर्थिक जुर्माने से दण्डित किया है।
अभियोजन कथानक के अनुसार जनपद के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र निवासी वादिनी मुकदमा ने स्थानीय थाने मे अभियोग पंजीकृत कराया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री 13 दिसंबर 2023 को बकरी चराने के लिए खेत में गई थी जहां उसके गांव का रहने वाला राकेश यादव उसे पकड़ कर मारा पीटा। उसके कपड़े फाड़ दिए तथा उसके ऊपर पेशाब कर दिया। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पीड़िता ने भी अपने बयान में बताया कि आरोपी ने उसके साथ बलात्कार करके उसके मुंह में पेशाब कर दिया था।
शासकीय अधिवक्ता राजेश कुमार उपाध्याय व कमलेश कुमार राय के द्वारा परीक्षित कराए गए गवाहों के बयान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परिशीलन के पश्चात न्यायालय ने आरोपी राकेश यादव को भा0दं0वि0 की धारा 376 के अन्तर्गत दोषी पाते हुए बलात्कारी को 20 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 100500 रूपए अर्थ दंड से दंडित किया।