जौनपुर -पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड की कायस्थ महासभा ने सी. बी. आई. जांच की किया मांग

जौनपुर- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 के जिला उपाध्यक्ष व भाजपा जमुनिया मंडल के उपाध्यक्ष स्व आशुतोष श्रीवास्तव पत्रकार के तेरहवीं में कायस्थ महासभा 2150 जौनपुर व संगत पंगत जौनपुर के पदाधिकारियों ने उनके सबरहद गांव शाहगंज पहुंच कर उनके चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया और कायस्थ महासभा ने मांग किया है स्व आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड की सी बी आई जांच कराए जाएं जिससे दोषियों को सजा मिले विदित हो कि 13 दिन पूर्व इमरान गंज बाजार में आशुतोष श्रीवास्तव पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कायस्थ महासभा 2150 के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि आशुतोष श्रीवास्तव के निधन से समाज मर्माहत हैं उनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती। कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय सचिव राकेश श्रीवास्तव साधु ने कहा कि आशुतोष श्रीवास्तव जी गौ हत्या के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद करते रहते थे। जिला अध्यक्ष कायस्थ महासभा जौनपुर मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट ने केंद्र व प्रदेश सरकार से आशुतोष हत्याकांड के खुलासे की मांग की है। राष्ट्रीय महासचिव कायस्थ महासभा व भाजपा नेता बच्चा भइया ने कहा कि आशुतोष संगठन का भी कार्य करने के साथ साथ समाज के हित के लिए लड़ते रहते थे।प्रदेश सचिव अजय वर्मा अज्जू ने कहा कि आशुतोष के हत्या से संगठन की भारी छति हुई हैं।इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के पूर्व अध्यक्ष विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार ने कहा कि पत्रकार की हत्या पर संगठन चुप नहीं बैठेगा जल्दी से जल्दी घटना का पर्दाफाश होना चाहिए।स्व आशुतोष श्रीवास्तव पत्रकार को श्रंद्धाजलि अर्पित करने वाले में अनुपम श्रीवास्तव भाजपा नगर महामंत्री खेतासराय राजेश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव संतोष निगम अनिल श्रीवास्तव,संतोष निगम उमेश श्रीवास्तव शाहगंज अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव महामंत्री विवेक अस्थाना सभासद अनीस श्रीवास्तव भाजपा नेता अजीत श्रीवास्तव सभासद,अतुल श्रीवास्तव प्रदीप श्रीवास्तव ओमप्रकाश श्रीवास्तव सहित पूर्व विधायक बाके लाल सोनकर,भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल, अमलेंद्र गुप्ता मनीष गुप्ता बचूं लाल सहित विभिन्न संगठन व राजनीतिक दलों के लोगो ने पहुचकर श्रंद्धाजलि अर्पित किया।।

  • Related Posts

    नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

    जफराबाद जौनपुर क्षेत्र के हौज गांव के पास हाइवे पर बुधवार को अपराह्न एक नीलगाय बचाने मे कार पलट गयी।कार में सवार चार लोग…

    Continue reading
    श्री सर्वेस्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में 130 जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण

    मानवता की सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान: सतीश सिंह सुइथाकला जौनपुर विकासखंड क्षेत्र के श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान…

    Continue reading

    You Missed

    नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

    श्री सर्वेस्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में 130 जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण

    चाइनीज मांझे ने छीनी युवा डॉक्टर की जान, शहर में गुस्सा और डर का माहौल

    जगदीशपुर ओवरब्रिज निर्माण से बिगड़ी यातायात व्यवस्था

    नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

    रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने टक्कर बस-ट्रक क्षतिग्रस्त, सवारियां व चालक-खलासी सभी सुरक्षित