जौनपुर-जिला पुलिस प्रमुख डा0 अजय पाल शर्मा ने दायित्वो के प्रति लापरवाह थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय को लाईनहाजिर कर दिया है वही सर्विलास सेल के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर को शाहगंज का नया कोतवाल बनाया है। बता दे की पिछले कई हप्ते से शाहगंज थाना क्षेत्र मे निरन्तर अपराथो के ग्राफ मे बढोत्तरी हुई है,जिसके चलते पुलिस महकमे की काफी किरकिरी आमजन मे हो रही थी।साथ ही निरन्तर बढते अपराध से शासन -सत्ता के प्रति जनता मे गलत सन्देश जा रहा था।
मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव
महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…