
जौनपुर– जनपद में दिनभर चली ठंडी हवाओं ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। सुबह से ही तेज और सर्द हवा के झोंकों ने वातावरण में गलन बढ़ा दी, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने में असहज महसूस करते रहे। सड़कों पर चलते राहगीर हों या दोपहिया वाहन चालक, सभी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। ठंडी हवाओं के कारण दिन में भी कंपकंपी जैसी स्थिति बनी रही।
बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सामान्य दिनों की तुलना में भीड़ कम दिखी। जरूरी कार्यों से निकले लोग जल्दी-जल्दी काम निपटाकर घर लौटते नजर आए। सुबह और शाम के समय ठंडी हवा की तीव्रता अधिक महसूस की गई, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को खास परेशानी उठानी पड़ी। कई स्थानों पर लोग अलाव के सहारे ठंड से राहत पाने की कोशिश करते दिखे, वहीं चाय और गर्म पेय पदार्थों की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ी रही।
ठंडी हवाओं का असर पशु-पक्षियों पर भी साफ दिखाई दिया। ग्रामीण इलाकों में पशु खुले स्थानों से दूर रहकर दीवारों, झाड़ियों और पेड़ों की ओट लेते नजर आए। आवारा पशु झुंड बनाकर एक-दूसरे के पास सटे हुए बैठे दिखे, ताकि ठंड से कुछ राहत मिल सके। खेतों में काम करने वाले किसान भी ठंडी हवा के कारण देर से खेतों की ओर निकलते दिखाई दिए।
दिनभर बनी रही इस सर्द हवाओं की स्थिति ने जनपद वासियों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया। लोग धूप निकलने का इंतजार करते रहे, लेकिन ठंडी हवा के चलते धूप भी ज्यादा असरदार साबित नहीं हो सकी। कुल मिलाकर, ठंडी हवाओं ने पूरे जनपद को अपनी गिरफ्त में ले रखा है और लोग इससे बचाव के लिए पूरी सतर्कता बरतते नजर आ रहे हैं।


