
जौनपुर -शहर के रूहट्टा स्थित राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन ,दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र , में सभी दिव्यांग बच्चे बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ फूलों की होली खेले, इस अवसर पर बच्चे गाना सुनाए , नृत्य किए , सभी बच्चे एक दूसरे पर फूल और गुलाल उड़ाए और अतिथियों ने भी दिव्यांग बच्चे और एक दूसरे को गुलाल और फूलों से होली खेले और दन्त चिकित्सक डॉ गौरव प्रकाश मौर्य , होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ राम नारायण सिंह , व्यवसाय प्रबंधन विभाग पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर अंकिता मिश्रा व डॉ0 ऋतु विश्वकर्मा व शरद साहू ने सामूहिक रूप से सभी को पिचकारी गुलाल रंग व मिठाई इत्यादि वितरित किए ।
होली खेलने की सामग्री पाकर खुशी से दिव्यांगों के चेहरे खिल गए ।
तत्पश्चात संस्था की सचिव किरन ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रम में डॉ0 राजेश गुप्ता प्रवेश गुप्ता विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा , अमूल्य श्रीवास्तव
रौनक गुप्ता, व रिशु उपस्थित रहेl