
सुइथाकला, जौनपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा नव वर्ष पर 3 व 4 जनवरी को विकास खण्ड स्थित कम्मरपुर खेल मैदान में ब्लाकस्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास वर्मा ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लाकस्तरीय टीम प्रतिभाग करेगी। क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजयी टीम/खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र के साथ पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।