
जौनपुर – कुँवर हरिबंश सिंह कालेज ऑफ फार्मेसी महरूपुर, जौनपुर में केक कॉटकर मनाया गया फार्मासिस्ट डे के अवसर पर संस्थान के सभी छात्र/छात्राओं (M. Pharma, B.Pharma D.Pharm) पोस्टर प्रजेन्टेशन,मॉडल फार्मेसी, रंगोली, रूटीन हेल्थ चेकअप, एवं मेडिशनल प्लान्ट इत्यादि कार्यक्रम में बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

फार्मासिस्ट डे के अवसर पर बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए कालेज के चेयरमैन न हरिवंश सिंह (पूर्व सांसद प्रतापगढ़) एवं रमेश सिंह (विधायक शाहगंज) के उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग से जनपद के बच्चो को फार्मेसी मे उच्च शिक्षा के लिए अब अन्य जनपद में नहीं जाना पड़ेगा। ये बाते कालेज के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद जी ने कही कालेज में फार्मेसी शिक्षा हेतु केन्द्रीय लाईब्रेरी की व्यवस्था, उत्तम प्रैक्टिकल हेतु मार्डन रिचर्स लैब, हर्बल गार्डन, और माडल फार्मेसी इत्यादि की व्यवस्था कालेज में है। इस अवसर पर मुख्य रूप रो अजीत कुमार सिंह (एम०डी०), राजीव कुमार झा (रजिस्ट्रार), डॉ० अनिल कुमार खार्या (प्रधानाचार्य), डॉ० फिरोज आलम (एच०ओ०डी०), डॉ० अमित सिंह, डॉ० प्रमोद विस्वाल, विरेन्द्र, कौशिकी, सरिता, सोनाली, राहुल, अभिजित, धीरज, विकास, राधेश्याम, राजबहादुर, अभय, शिव प्रसाद पाण्डेय, नागेश्वर हंसदा एवं कालेज के समस्त छात्र/छात्राओं इत्यादि का सहयोग रहा।
इसी क्रम मे वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के मैके पर आज कुँवर अजीत कालेज ऑफ फार्मेसी राजेपुर, कजगाँव, जौनपुर में केक कॉटकर मनाया गया फार्मासिस्ट डे के अवसर पर संस्थान के सभी छात्र/छात्राओं (B.Pharma D.Pharm) पोस्टर प्रजेन्टेशन, नाडल फार्मेसी, रंगोली, रूटीन हेल्थ चेकअप, एवं मेडिशनल प्लान्ट इत्यादि कार्यक्रम में बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वित्तीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
फार्मासिस्ट डे के अवसर पर बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए कालेज के चेयरमैन प्रियंका सिंह एवं वाईस चेयरमैन अजीत कुमार सिंह के उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग से जनपद के बच्चों को फार्मेसी मे उच्च शिक्षा के लिए अब अन्य जनपद में नहीं जाना पड़ेगा। ये बाते कालेज के चेयरमैन ने कही कालेज में फार्मेसी शिक्षा हेतु केन्द्रीय लाईब्रेरी की व्यवस्था, उत्तम प्रैक्टिकल हेतु मार्डन रिचर्स लैब, हर्बल गार्डन, और माडल फार्मेसी इत्यादि की व्यवस्था कालेज में है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ० अतुल जोसी (प्रधानाचार्य), संजीव कुमार झा (रजिस्ट्रार), डॉ० प्रमोद विस्वाल, अनुपम भदोरिया, अखिलेश पाण्डेय, नियमातुल्लाह, दीपक मेहर, पूर्णिमा, निलेश, रविकांत, निरज, सालिनी, अवधेश, राजीव, कृष्णा, साकिय, अनस, एवं कालेज के समस्त छात्र/छात्राओं इत्यादि का सहयोग रहा।