धूमधाम से मना ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम

जौनपुर – विधानसभा जफराबाद के अंतर्गत आने वाले विकासखंड सिरकोनी के ब्लॉक संसाधन केंद्र बी.आर.सी. के प्रांगण में तीन से छह वर्ष के साथ अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए हमारा आंगन -हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत तीन से छह वर्ष के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया ।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें। उक्त बाते बी आर सी सिरकोनी के प्रांगण में गुरुवार को आयोजित ‘हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिरकोनी ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी रामसिंह जी (आई. एस. बी.) ने कही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में सिरकोनी ब्लाक की बाल विकास परियोजना अधिकारी(प्रभारी ) इन्द्रा पाल ने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व शिक्षकों की है , उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं और प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं और दोनो के तालमेल से ही बुनियादी शिक्षा के अभीष्ट लक्ष्यो को प्राप्त किया जा सकता है।

खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने की पहल की जा रही है । अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी एवं घर की भूमिका से सतत अवगत कराया जा रहा है जिससे विद्यालयों में नामांकन, उपस्थिति व बच्चों के ठहराव में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

कार्यक्रम में सिरकोनी ब्लाक के सभी न्याय पंचायत से बाल वाटिका के 27 बच्चों तथा कक्षा एक व दो के 45 निपुण बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

ब्लाक के 51 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को सर्टिफिकेट देकर खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह द्वारा उनका सम्मान किया गया। सम्मान की इसी कड़ी में 100 मीटर लम्बी दौड़ में मण्डल स्तर पर चयनित कम्पोजिट विद्यालय परियावां की छात्रा लक्ष्मी निषाद को माला पहनाकर तथा कापी एवं पेन का सेट प्रदान करके तथा 200 मीटर लम्बी दौड़ में राज्य स्तर पर चयनित कम्पोजिट विद्यालय सेहमलपुर की छात्रा अंशिका यादव को अंगवस्त्रम् व मोमेंटो देकर उनका उत्साहवर्धन व सम्मान किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं कम्पोजिट विद्यालय इलिमपुर व कम्पोजिट विद्यालय सेहमलपुर के बच्चो की सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत से की गई। बीईओ सिरकोनी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्रम एवम् मोमेंटो प्रदान करके उनका स्वागत व अभिनन्दन किया गया।


कार्यक्रम में बच्चों द्वारा क्रमशः ग्रुप डांस,देश रंगीला, राम आयेंगे, नशामुक्ति नाटक,बम बम बोले गीत, संगीतमय झांकी तथा आरम्भ है प्रचण्ड गीत पर नृत्य प्रस्तुति और समाज पर सोशल मीडिया के प्रभाव पर नाटक प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर, खरचलपुर, केशवपुर, गयासपुर,कोतवालपुर , कादीपुर सिरकोनी, तथा कम्पोजिट विद्यालय सेहमलपुर के शिक्षकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचार पर टी एल एम स्टाल लगाकर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का ध्यानाकर्षण तथा अभिभावकों को प्राथमिक विद्यालयों की ओर आकर्षित किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन ऋचा सिंह ने किया

  • Related Posts

    नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

    जफराबाद जौनपुर क्षेत्र के हौज गांव के पास हाइवे पर बुधवार को अपराह्न एक नीलगाय बचाने मे कार पलट गयी।कार में सवार चार लोग…

    Continue reading
    श्री सर्वेस्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में 130 जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण

    मानवता की सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान: सतीश सिंह सुइथाकला जौनपुर विकासखंड क्षेत्र के श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

    श्री सर्वेस्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में 130 जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण

    चाइनीज मांझे ने छीनी युवा डॉक्टर की जान, शहर में गुस्सा और डर का माहौल

    जगदीशपुर ओवरब्रिज निर्माण से बिगड़ी यातायात व्यवस्था

    नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

    रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने टक्कर बस-ट्रक क्षतिग्रस्त, सवारियां व चालक-खलासी सभी सुरक्षित