
जौनपुर – जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव की दलित बस्ती निवासी एक युवक ने पारिवारिक तथा पैसों के विवाद में अपने वृध्द माँ बाप को काटकर गोमती नदी में फेंक दिया।घटना की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए।
उक्त गांव निवासी श्यामबहादुर के पास तीन पुत्रियां तथा एक पुत्र है।उसका पुत्र अम्बेश कुमार दूसरे नम्बर पर है। बताया जाता है कि अम्बेश कुमार कोलकाता रहता था।वह वहां पर शादी करके परिवार व दो बच्चो के साथ रहने लगा।तीन माह से वह अकेला घर आ गया था।वह अपने पिता श्यामबहादुर से पैसे को लेकर आये दिन विवाद करने लगा। उसके द्वारा किये इस व्यवहार के बाद उसके पिता उससे काफी नाराज रहने लगे।इस दौरान अम्बेश को लगा कि उसके पिता उसकी बहनों को भी प्रॉपर्टी में हिस्सा देना चाहते है।वह पिता से पैसा लेना चाहता था।पिता ने पैसा देने से मना किया।
इससे आक्रोशित पुत्र ने पिता श्यामबहादुर 65 वर्ष तथा अपनी माँ बबिता देवी 63 वर्ष को काटकर बोरे में भर कर गोमती नदी में ले जाकर फेक दिया।यह घटना आठ दिसम्बर की है।आठ दिसम्बर को पिता का फोन नही लगने पर बड़ी बेटी वंदना ने भाई को फोन किया।तो पता चला कि अम्बेश भी लापता है। 13 दिसम्बर को उसकी बहन ने थाने में माँ बाप तथा भाई के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया।पुलिस ने तीनो को तलाशना शुरू किया।पुलिस ने अम्बेश को बरामद कर लिया।उसके बाद हुई पूछताछ में अम्बेश ने ऊक्त घटना का खुलासा किया।थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि अम्बेश कुमार ने पूछताछ में घटना की जानकारी दिया।उसने बताया कि लाशों को वह गोमती नदी में बेलाव घाट पूल पर से ले जाकर फेंक दिया।फिलहाल पुलिस मौके पर जाकर दोनो लाशों की खोजबीन करवा रही है।


