
जौनपुर l मुहम्मद हसन पी जी कॉलेज के सभागार में एक अगस्त को दिन में 11 बजे संस्कृति और इतिहास समेटे हुए साहित्य के परिप्रेक्ष्य में ‘ बदलता जौनपुर’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है l इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर अख़बारनवीस प्रभात शिरकत करेंगेl यह जानकारी आयोजक एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने दी l

शिक्षाविद् डॉ कादिर ने बताया कि श्री सिंह के अलावा जनपद के निवासी एव्ं प्रदेश के मशहूर शायर ‘अहमद निसार’ की मौजूदगी अहम रहेगी, साथ ही कई नामचीन साहित्यकार, इतिहासकार, पत्रकार और फोटोग्राफर भी इस संगोष्ठी में हिस्सा लेंगेl

पत्रकार सै.हसनैन क़मर “दीपू” ने बताया कि क़रीब चार दशक पहले बरेली में बतौर फ़ोटोग्राफ़र अपना करिअर शुरू करके कई अख़बारों में संपादक की ज़िम्मेदारी संभालते रहे के तौर पर करीब चार दशक प्रभात का जौनपुर से ख़ास रिश्ता और लगाव रहा है. उनका पैतृक गांव शाहगंज के क़रीब है, लिहाजा जौनपुर शहर के इतिहास और समाज में उनकी दिलचस्पी हमेशा ही रही है.

वह बरेली में रहते हैं, वामिक़ जौनपुरी और अजय कुमार उनके जौनपुर आते रहने का बहाना होते थे लेकिन अब वह भी इस फ़ानी दुनिया को अलविदा कह गए. वह तीन अगस्त को हिन्दी भवन सभागार में साहित्यकार व विचारक अजय कुमार की स्मृति सभा में शामिल होंगे.

