
जौनपुर – मां लालती ताइक्वांडो क्लब के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में जौनपुर के 17 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ताइक्वांडो कलर बेल्ट सर्टिफिकेट एवं बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मछलीशहर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सरस्वती बल विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश पांडेय तथा मिशन वीरांगना ट्रस्ट की अध्यक्ष शिवानी मिश्रा ने खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र वितरित किए।

इस अवसर पर पीला बेल्ट से लेकर रेड वन बेल्ट तक की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ियों को सम्मान मिला।

मुख्य खिलाड़ियों में विराट मिश्रा, प्रखर उपाध्याय और अंतिम यादव रहे। इनके साथ आद्या श्रीवास्तव, आईना खान, अलीना खान, शिव सिंह, अलीशा अब्बास, वेदांत उपाध्याय, प्रांजल मौर्य, दिव्यांश कुमार, अन्नू पटेल, रिद्धि तिवारी, सुमित पटेल एवं शानवी तिवारी ने भी सफलतापूर्वक बेल्ट परीक्षा पास की।

जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव मास्टर प्रवीण मिश्रा ने बताया कि ताइक्वांडो की बेल्ट प्रणाली खिलाड़ी की सीनियरिटी और तकनीकी दक्षता का प्रमाण होती है, जिसमें ब्लैक बेल्ट अंतिम सीढ़ी मानी जाती है। मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि ताइक्वांडो फिटनेस और अनुशासन का बेहतरीन खेल है, जिसकी भूमिका आज ओलंपिक स्तर तक महत्वपूर्ण हो चुकी है। कार्यक्रम के अंत में टीम मैनेजर मनोज मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।



