
जौनपुर – प्रदेश सरकार के स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जयसवाल के सतत प्रयास से प्रदेश के उपनिबंधक कार्यालयों में सुरक्षा की दृष्टि से 380 भूतपूर्व सैनिक/ होमगार्ड तैनात किए जाएंगे । इस आशय की जानकारी विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारी ने दी है। मिली जानकारी के अनुसार अनुसार उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव अमित गुप्ता ने महानिरीक्षक निबंधन यूपी लखनऊ को अपने पत्र दिनांक 17 अक्टूबर 2025 /स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग -1 के क्रम में इस आशय का पत्र जारी किया है ।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि प्रदेश के 380 कार्योलयो में से 111 कार्यालयों की सुरक्षा हेतु 315 भूतपूर्व सैनिक एवं 12 सुपरवाइजर उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से प्राप्त करने एवं शेष 269 कार्यायलयों की सुरक्षा हेतु 789 होमगार्ड लिए जाने पर कुल अनुमानित वार्षिक व्यय धनराशि रुo 40,53,82,883.64 संभावित है यह धनराशि आय- व्यक अनुदान संख्या- 91 राजस्व लेखा – 2030 स्टांप पंजीकरण – 03 पंजीकरण- 011 निर्देशन तथा प्रशासन 04 जिला व्यय58- आउटसोर्सिंग से किए जाने हेतु अनुमति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया गया है
प्रदेश प्रदेश सरकार की इस नई सारणी व्यवस्था से प्रदेश सरकार की इस नई सराहनीय व्यवस्था से भूतपूर्व सैनिक अनुशासित प्रशिक्षित एवं इनकी तैनाती से कार्यालय परिसरो में अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा साथ ही अभिलेखों, नगदी एवं राजस्व संबंधी दस्तावेजों की सुरक्षा होंगी इस नई व्यवस्था से आम नागरिकों के साथ संयमित व्यवहार एवं भीड़ प्रबन्धन दुरुस्त होगा साथ ही आकामिक परिस्थितियों में त्वरित निर्णय एवं संकट प्रबंधन क्षमता बढ़ेगी वहीं भ्रष्टाचार व अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण होगा व भूतपूर्व सैनिकों के पूर्ण पुनर्वास एवं सामाजिक कल्याण को प्रोत्साहन मिलेगा सरकार के इस निर्णय को आम जन में सराहा जा रहा है