रिपोर्ट – मुकेश चंद्र मोदनवाल
मड़ियाहूं / जौनपर – 98 यूपी बटालियन एन.सी.सी. के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल निकेत सिंह नेगी व रैंडम ऑफिसर कर्नल मंजीत ने बुधवार के निर्देशन में मडियाहू पी.जी. कॉलेज मडियाहू ,जौनपुर ,के परिसर में संचालित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत जौनपुर जनपद की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीम ने कैडेटो को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया l
बताया जाता है कि प्राकृतिक आपदाओं यथा भूकंप बाढ़ अथवा युद्ध के समय नागरिकों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम क्या होने चाहिए आपदा के समय नागरिकों की रक्षा कैसे की जा सकती है इसके गुर एनसीसी कैडेटो को सिखाए गए। आपदा प्रबंधन के प्रभारी इंस्पेक्टर उपाध्याय ने गर्ल्स एवं बॉयज सभी कैडेट को बारीकी से प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम में मेजर आरपी सिंह ,कैप्टन शिव शंकर मिश्रा, कैप्टन एस.के. पाठक, कैप्टन सुनील कुमार, सेकंड अफसर पुष्कर दुबे ,सूबेदार ,मेजर विजेंद्र सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।