
जौनपुर: मां होना एक बहुत ही सुखदाई अनुभव होता है और मां होते ही अपने जिम्मेदारियां का निर्वहन करना बहुत ही मुश्किल होता है ज़ी रिश्तों का मेला एक बार फिर लौट आया है और इस बार ज़ी कुटुंब दो हजार छब्बीस का स्वागत बेहद भव्य और खास अंदाज़ में करने के लिए पूरी तरह तैयार है। नया साल स्पेशल में ज़ी टीवी के वो किरदार एक साथ नज़र आएंगे, जिन्हें दर्शक सालों से पसंद करते आए हैं। अपने अनुभव साझा करते हुए श्रद्धा आर्य कहती हैं, “एक मां होने की जिम्मेदारी निभाने और शूटिंग के बीच बैलेंस बनाना मेरे लिए एक खूबसूरत सीख रहा है। कुछ दिन ऐसे होते हैं जब सब थोड़ा भारी लगने लगता है बच्चों की बहुत याद आती है।


