
निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद मरीज सुरक्षित घर पहुंचे, अगला शिविर 10 फरवरी को
जौनपुर
लायन्स क्लब जौनपुर मेन एवं आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में 13 जनवरी को आयोजित नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में चिन्हित किए गए 28 मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया। मोतियाबिंद से ग्रसित इन मरीजों को वाराणसी स्थित आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल भेजा गया था, जहां अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सीय टीम द्वारा आधुनिक तकनीक से सभी का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया गया।
ऑपरेशन के उपरांत मरीजों को आवश्यक दवाइयां, चश्मे प्रदान किए गए तथा चिकित्सकों द्वारा सावधानी एवं परामर्श के साथ डिस्चार्ज किया गया। शुक्रवार को सभी मरीजों को वाहन के माध्यम से शिविर स्थल लक्ष्मी हेल्थ केयर सेंटर, कुत्तुपुर तिराहा जौनपुर लाया गया, जहां लायन्स क्लब जौनपुर मेन के पदाधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात मरीजों को आवश्यक सावधानियां बताकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
इस अवसर पर कई बुजुर्ग मरीजों ने भावुक होते हुए बताया कि वर्षों बाद उन्हें अब स्पष्ट दिखाई दे रहा है, जिससे उनके दैनिक जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने इस पुनीत सेवा के लिए लायन्स क्लब एवं चिकित्सीय टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
संयोजक डॉ. संदीप मौर्य ने मरीजों को सलाह देते हुए कहा कि चिकित्सकों द्वारा बताए गए आई ड्रॉप्स का नियमित उपयोग करें, धूप, धूल और धुएं से बचाव के लिए चश्मा पहनें तथा समय-समय पर आंखों की जांच कराते रहें, जिससे किसी प्रकार के संक्रमण या जटिलता से बचा जा सके।
डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने जानकारी दी कि इसी स्थान पर अगला निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 10 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसका लाभ जरूरतमंद लोग अवश्य उठाएं।
संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. चंद्रकला मौर्य, सचिव योगेश साहू, कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, अजय आनंद, अरुण त्रिपाठी, मनोज चतुर्वेदी, शकील अहमद, लखन श्रीवास्तव, संदीप सिंह, शत्रुघ्न मौर्य, गोपीचंद साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


