विद्यार्थियों में खेल भावना, टीमवर्क और शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करता है, खेल – बीएसए

शाहगंज में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, जीते पुरस्कार
 

 
जौनपुर 06 दिसम्बर, 2025 (सू0वि0)-  ब्लाक स्तरीय वार्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता स्थान पू0 मा0 विद्यालय पोरईकला, शाहगंज मे हुई। जिसमें परिषदीय स्कूलों के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जोश के साथ दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो सहित खेलकूद में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
   
          प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर और फीता काट कर व हरी झंडी दिखाकर किया।

            अतिथियों को बुके प्रदान कर, बैच लगाकर व कैप लगाकर स्वागत किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज बसन्त कुमार शुक्ल ने अतिथियों को अंगवस्त्रम देकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

         गणेश वंदना, स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम पू0मा0 वि गुरैनी, प्रा0वि0 गोरारी व प्रा0वि0 धौरइल की छात्राओं ने प्रस्तुत किया।

          इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और सहयोग की भावना भी विकसित करता हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, टीमवर्क और शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करना रहा।

        लोगों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज बसन्त कुमार शुक्ल ने कहा कि बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के साथ उनके सर्वांगीण विकास में खेल-कूद का बहुत योगदान है। इससे हार-जीत को स्वीकार करना, और नई प्रतिभाओं की पहचान होती है।
   
        प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल-कूद स्पर्धा में हिस्सा लिया, न्याय पंचायत स्तर की टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्राथमिक वर्ग में 50 मीटर दौड़ बालक में अमी यादव बरंगी प्रथम, ज़ीशान रानीमऊ द्वितीय, अनुराग बड़ऊर तृतीय, बालिका वर्ग में आरोही बरंगी प्रथम, डिम्पल मेहरांवा द्वितीय, करीना बड़ऊर तृतीय, 100 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में रविकांत  सबरहद प्रथम, फरहान खलीलपुर द्वितीय, श्रेयांश बड़ऊर तृतीय, बालिका वर्ग में अंशिका रूधौली प्रथम, गोल्डी बड़ऊर द्वितीय, लक्ष्मी खलीलपुर तृतीय रहे।

        कबड्डी में प्राथमिक बालक वर्ग और बालिका वर्ग में पीएम श्री कयार प्रथम, रुदौली द्वितीय, कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में रहें। खो-खो जूनियर बालिका वर्ग में पू0मा0वि0 मुड़ेला प्रथम, पीएम श्री वि0 कयार द्वितीय रहे। विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
 
           प्रतियोगिता रेफरी व्यायाम शिक्षक अरुणेश कुमार यादव रहें। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा व रत्नेश सिंह ने किया। निर्णायक मंडल में आशीष सिंह, सूर्य प्रकाश प्रजापति, वीरेंद्र यादव, राजेश निषाद, शैलेन्द्र सिंह, सुभाष, राम बहाल, सूर्य प्रकाश रहें।

             इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि यादव, नोडल अशोक मौर्य, वीरेंद्र कुमार, अशोक सोनकर, अभिषेक सिंह, शजल सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, विन्ध्वासिनी उपाध्याय, ओम प्रकाश वर्मा, जीतेन्द्र गुप्ता, ज्योति श्रीवास्तव, शिवानी मौर्या, मोहम्मद खालिद, राजबहादुर यादव, रुपेश सिंह, पंकज सिंह, वीरेंद्र यादव देवमणि त्रिपाठी, ध्रुवराज योगी, नेम चन्द्र, प्रमोद शुक्ला, अनिल चौधरी आदि सहित शिक्षक, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

    जफराबाद जौनपुर क्षेत्र के हौज गांव के पास हाइवे पर बुधवार को अपराह्न एक नीलगाय बचाने मे कार पलट गयी।कार में सवार चार लोग…

    Continue reading
    श्री सर्वेस्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में 130 जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण

    मानवता की सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान: सतीश सिंह सुइथाकला जौनपुर विकासखंड क्षेत्र के श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

    श्री सर्वेस्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में 130 जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण

    चाइनीज मांझे ने छीनी युवा डॉक्टर की जान, शहर में गुस्सा और डर का माहौल

    जगदीशपुर ओवरब्रिज निर्माण से बिगड़ी यातायात व्यवस्था

    नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

    रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने टक्कर बस-ट्रक क्षतिग्रस्त, सवारियां व चालक-खलासी सभी सुरक्षित