
सिरकोनी। विद्यालय मर्ज के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारी श्री राकेश पांडेय जी ने पर्यवेक्षक के रूप में शुक्रवार को विकासखंड सिरकोनी के उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर में दोपहर 2:30 बजे विद्यालय के स्टाफ अभिभावक तथा ग्रामीणों के बीच एक बैठक की। बैठक को को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक श्री राकेश पांडेय ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण गांव अशिक्षा की तरफ बढ़ रहा है। जहां दूर-दूर तक शिक्षा के साधन उपलब्ध नहीं है या महंगी शिक्षा है वहां के प्राथमिक विद्यालयों को बंद करना यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
अभिभावकों ने बताया कि कल्याणपुर में पहले से ही प्राथमिक विद्यालय न होने के कारण बच्चों को दूर जाकर के प्राथमिक शिक्षा लेना पड़ रहा है जबकि गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय है जिसको भी अब मर्जर किया जा रहा है जिसके कारण अब बच्चे दूर 3 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए जाने के लिए वाद्य हो जाएंगे जिससे हमें बच्चों की सुरक्षा को लेकर के चिंता है जिससे बच्चों का भविष्य अधर में है हम लोग सरकार से विद्यालय को पुनः चालू करने की मांग करते हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक संरक्षक श्री ओम प्रकाश जी ने विद्यालय बंद होने के कारण होने वाले दुष्परिणाम के बारे में गांव वालों वह अभिभावकों को बताया | वक्ता के कड़ी में ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकृष्ण मौर्य, अध्यक्ष पवन कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रकाश डाला गया जिसमें कहा कि यह सरकार की नीति सबसे दोषपूर्ण है जो की शिक्षा के बगैर किसी देश का विकास संभव नहीं है।
बैठक में ब्लॉक के पदाधिकारीगण, प्रधानाध्यापिका श्रीमति चंदा देवी,सहायक अध्यापक श्री संजय प्रियदर्शी तथा अभिभावक राज मौर्या, राम रतन चौहान गोरखनाथ विश्वकर्मा वीरेंद्र कुमार मौर्य, तारा देवी, सीता देवी, प्रमिला देवी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।