विश्वभर में शांति, न्याय और समानता की आवश्यकता पर दे बल-डा क्षितिज शर्मा

लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने विश्व शांति का दिया संदेश, विश्व शांति के महत्व पर बल

विश्व शांति के लिए अहिंसा ही एक मात्र विकल्प-डा क्षितिज शर्मा
जौनपुर— लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा लोगों को मानवाधिकारों के उल्लंघन व युद्ध तथा अशांति की विभीषिका से मानवता को बचाने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व शांति के लिए सेमिनार स्थान होटल रघुवंशी इन ओलंदगंज मे आयोजित किया गया। जिसकी थीम “पीस विदआउट लिमिटस” ‘शांति बिना सीमा’ है।
संस्थाध्यक्ष संजय केडिया ने लोगों का स्वागत किया।
इस अवसर पर पीस पोस्टर भी प्रदर्शित किया गया जिसने लोगों को खूब आकर्षित किया।


इस अवसर पर जीएटी एरिया लीडर डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि विश्वभर में शांति, न्याय और समानता की आवश्यकता है। क्योकि संघर्ष, असमानता, और मानवाधिकारों के उल्लंघन के कारण अनेक समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

यह एक महत्वपूर्ण समय है, क्योंकि दुनिया जलवायु संकट, महामारी, और विभिन्न भू-राजनीतिक संघर्षों का सामना कर रही है। इसलिए देशों, समुदायों और व्यक्तियों के बीच शांति और आपसी सहयोग को प्रोत्साहित किया जाये। विश्व शांति के लिए अहिंसा ही एकमात्र विकल्प है।


संयोजक मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि शांति के लिए व्यक्तिगत प्रयास प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए, हमें अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी को समझने और अपने समुदाय में शांति, सहिष्णुता और अहिंसा को बढ़ावा देने पर बल देना है। आज हमें यह सोचने की आवश्यकता है कि कैसे हम अपनी दुनिया को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समावेशी बना सकते हैं।


अरूण त्रिपाठी ने कहा कि लायन्स इंटरनेशनल पिछले तीन दशक से विश्व शांति के लिए युवाओं मे शांति का बीज बोने तथा लोगों के भीतर भावनात्मक, रचनात्मक व सृजनात्मकता को बढ़ावा दिया, बल्कि उन्हें विश्व शांति के महत्व को समझने का भी अवसर प्रदान किया। लायंस क्लब की इस पहल से समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने में मदद मिली है।


शकील अहमद ने कहा कि दुनिया में शांति और समझ पैदा करना पूरी मानव जाति का कर्तव्य है। समाज में समझ से ही शांति स्थापित की जा सकती है। इसके लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्तकता है। इसके विपरित यदि, पूरी दुनिया के लोग एक दूसरे को घृणा और नफरत की दृष्टि से देखेंगे तो उसका परिणाम युद्ध औऱ विनाश के रूप में सामने आएगा।
डा मदन मोहन वर्मा ने कहा कि लोगों को शांति और सम्मान से जीने का अधिकार है।


संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर डा वी एस उपाध्याय, डा अजीत कपूर, राम कुमार साहू, अशोक मौर्य, लखन श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, शिवानंद अग्रहरि, मघु चतुर्वेदी, संजय श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, संजय सिंघानिया, राधेरमण जायसवाल, अनिल गुप्ता, डा संजीव मौर्य, अनिल वर्मा, नीरज शाह, हेमा श्रीवास्तव, नीलू सेठ, संगीता गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद