विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर फार्मेसी विभाग, वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित

जौनपुर- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के फार्मेसी विभाग में आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रस्तुति एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. नृपेन्द्र सिंह एवं प्रो. नरेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट केवल दवा वितरक ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रहरी भी हैं। सही दवा, सही मात्रा और सही समय पर उपलब्ध कराकर वे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं।

वक्ताओं ने यह भी कहा कि 25 सितम्बर को विश्वभर में फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है, ताकि समाज को फार्मेसी पेशे के महत्व से अवगत कराया जा सके। फार्मासिस्ट दवा अनुसंधान, गुणवत्ता नियंत्रण, उत्पादन, वितरण और रोगी परामर्श के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोलियों और सार्थक पोस्टरों ने सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में फार्मेसी शिक्षा से जुड़ी रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता का सुंदर समन्वय दिखाई दिया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और विजेताओं को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर मुख्य कुलानुशासक प्रो. राजकुमार सोनी ने कहा कि “फार्मासिस्ट समाज में स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ हैं। उनकी भूमिका केवल औषधि तक सीमित नहीं बल्कि जनस्वास्थ्य सुरक्षा, शोध और सामाजिक दायित्वों तक फैली हुई है। विश्वविद्यालय ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों में व्यावसायिक निष्ठा और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास करता रहेगा।”

कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में विभागीय टीम की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ. नृपेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा ने किया।

इस अवसर पर विभाग के शिक्षकगण डॉ. राजीव कुमार, डॉ. विजय बहादुर मोर्या, डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. झांसी मिश्रा, डॉ. आलोक दास, मोहित कुमार सिंह, शक्ति जायसवाल, साधना, सुषमा यादव तथा कर्मचारीगण शांति मिश्रा, हेमन्त दूबे, बृजेश सिंह, प्रशांत यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं विश्वविद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद