
राम किशुन सिंह महाविद्यालय परिवार ने बुजुर्गों के बीच किया फलदान, लिया आशीर्वाद
जौनपुर। सामाजिक संवेदना और मानवीय मूल्यों की मिसाल पेश करते हुए राम किशुन सिंह महाविद्यालय के निदेशक गौरव सिंह एवं डॉ. शंभवी सिंह ने अपनी पुत्री शताक्षी सिंह का छठा जन्मदिन रविवार को अनोखे तरीके से वृद्ध आश्रम में मनाया। इस अवसर पर उन्होंने वहां मौजूद सभी वरिष्ठ नागरिकों को फल वितरित किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम का माहौल भावनात्मक और सौहार्दपूर्ण रहा। बुजुर्गों ने नन्ही शताक्षी को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस तरह का आयोजन न केवल सेवा और संवेदना का उदाहरण है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ी में संवेदनशीलता, सम्मान और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करता है।इस अवसर पर राज नारायण सिंह, शैल कुमारी सिंह, तथा महाविद्यालय परिवार के शिक्षक निलेश पाठक, विनय प्रजापति, कमल विश्वकर्मा, अशोक आर.बी. सिंह सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने इस अनूठे आयोजन की सराहना की और इसे समाज में प्रेरणा का संदेश बताया।इस प्रेरणादायी कार्यक्रम के प्रायोजक महाविद्यालय के प्रबंधक श्री शिवा कुमार सिंह रहे।

उन्होंने कहा कि “ऐसे अवसरों पर बच्चों को वृद्धजनों के बीच ले जाना उन्हें करुणा और सेवा का मूल्य सिखाता है। समाज के प्रत्येक परिवार को समय-समय पर वृद्ध आश्रमों में जाकर अपने विशेष दिन बुजुर्गों के साथ मनाने चाहिए, ताकि वे अपने जीवन का यह अमूल्य अनुभव साझा कर सकें।

”इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि खुशियां तभी सार्थक होती हैं जब वे समाज के उन लोगों के बीच बांटी जाएं, जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है-और वृद्ध आश्रम में जन्मदिन मनाना इसी भावना का सशक्त उदाहरण है।
