पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत पेड़ लगाओ जीवन बचाओ मूहिम के पांचवे दिन _
राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह जी के नेतृत्व में बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम वृद्धा आश्रम में पौधरोपण करके किया गया! डॉ अंजना सिंह ने कहा कि वृद्ध माता पिता के हाथ से पौधारोपण का कार्य बहुत ही शुभ होगा और आने वाली पीढियों के लिए एकअच्छा संदेश होगा !पर्यावरण को सुरक्षित करने की इस मुहिम में संगठन पदाधिकारीयो के साथ राजकीय पौधशाला पॉलिटेक्निक जौनपुर” जिला उद्यान ” की अधिकारी श् डॉक्टर सीमा सिंह “राणा” एवं प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह के अद्वितीय सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हो रहा है!
