
जौनपुर/सिरकोनी– जनपद में संसाधन उपलब्धता एवं भत्ते बढ़ोत्तरी सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहे सचिवों के सत्याग्रह आंदोलन के क्रम में ब्लॉक सिरकोनी के सचिव डॉ. प्रदीप सिंह ने आज अपने कार्यक्षेत्र में साइकिल से भ्रमण कर सरकार तक अपनी आवाज पहुँचाने का प्रयास किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर शासकीय योजनाओं की जमीनी स्थिति एवं क्रियान्वयन की जानकारी ली।
साइकिल से भ्रमण के दौरान डॉ. सिंह ने मतदाताओं की विशेष गहन पुनरीक्षण सूची,मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा ग्राम स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का सर्वे भी किया। उन्होंने बताया कि सचिवों की मांग है कि कार्य निष्पादन के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं जिससे ग्रामीण विकास के लक्ष्य को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सके।
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि सम्मानजनक वाहन भत्ता प्राप्त करने हेतु सत्याग्रह आंदोलन के तृतीय चरण में आज से प्रदेश के सभी सचिव यंत्र चालित वाहन का प्रयोग नहीं करेंगे तथा वर्तमान में प्राप्त हो रहे साइकिल भत्ता के अनुरूप साइकिल आदि से ही विभागीय कार्यों का संपादन कर के सरकार को संदेश देंगे कि बिना उचित संसाधन या भत्ता दिए कर्मचारी के पारिवारिक वेतन पर बोझ डालकर कार्य कराने की परिपाटी अब बंद होनी चाहिए।
तदक्रम में जनपद जौनपुर के सभी विकासखंडों के सचिव सत्याग्रह आंदोलन में सविनय अवज्ञा के तहत यंत्र रहित वाहनों से यात्रा कर क्षेत्रीय विभागीय कार्यो का निष्पादन सुनिश्चित कर रहे हैं।तृतीय चरण का आज प्रथम दिन है अतः सभी साथी अपने कार्यक्षेत्र भ्रमण या विकासखंड स्तर पर हो रही बैठकों में साइकिल, टोटो आदि से ही पहुंच कर सांकेतिक विरोध दर्ज करा रहे हैं।
डॉ. सिंह ने कहा कि जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा और सत्याग्रह आंदोलन शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से जारी रहेगा।







