
खेतासराय जौनपुर
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव
सिराजुद्दीन सिद्दीकी का गुरुवार को पुश्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। उनके जनाज़े में जनसैलाब उमड़ पड़ा और समाजवादी पार्टी ने पार्टी का ध्वज ओढ़ाकर अंतिम सलामी दी। सिराजुद्दीन सिद्दीकी का बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया था। वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफी करीबी थे और तीन दशक से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए थे। अखिलेश यादव ने जब युवजन सभा की संगठन की जिम्मेदारी संभाली थी, तब सिराजुद्दीन सिद्दीकी युवजन सभा के प्रदेश सचिव थे।

श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता
सिराजुद्दीन सिद्दीकी के पार्थिव शरीर की एक झलक देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।

पार्टी कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन और संभ्रांत नागरिक उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। जनाजे की नमाज़ कारी जलालुद्दीन ने अदा की और उन्हें पुश्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया।

इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व मंत्री दीपचन्द सोनकर, ऋषि यादव, आरिफ़ हबीब, सदर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
