समर कैंप का रंगारंग समापन, बच्चों ने दिखाई प्रतिभाआर. एन. टैगोर हायर सेकेंड्री स्कूल, जौनपुर में संपन्न हुआ समर कैंप

जौनपुर। आर. एन. टैगोर हायर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित समर कैंप का समापन समारोह आज हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मैनेजर डॉ. पी. के. सिंह ने की, जिन्होंने बच्चों को जीवन में आत्मविश्वास और परिश्रम का महत्व समझाया।
समापन का शुभारंभ वाइस चेयरवूमन डॉ. शीला सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
बच्चों ने समर कैंप में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
तायक्वांडो (Taekwondo) में बच्चों ने आत्मरक्षा की शानदार झलक दिखाई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।


नॉन-फायर कुकिंग में बच्चों ने बिना आग के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
हस्तकला (Handicraft) में बच्चों ने रंग-बिरंगे सजावटी वस्तुओं का निर्माण कर सबका मन मोह लिया।
शास्त्रीय नृत्य (Classical Dance) की प्रस्तुति ने समापन समारोह को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया।
हर गतिविधि में बच्चों का उत्साह और सहभागिता देखने लायक रही।


शिक्षकों ने बच्चों को प्रशिक्षण देने में पूर्ण समर्पण और मेहनत दिखाई।
समर कैंप का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को मंच देना और उन्हें नई चीजें सिखाना रहा।
विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों और शिक्षकों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार भेंट किए गए।


अभिभावकों ने भी समापन कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया गया जिससे सभी गतिविधियाँ सफल रहीं।
बच्चों ने समर कैंप को एक नया अनुभव बताया और इसे यादगार बताया।


सारा परिसर पूरे सप्ताह रचनात्मक गतिविधियों से गुलजार रहा।
समापन के अवसर पर स्कूल प्रांगण में उत्सव जैसा माहौल रहा।


विद्यालय की प्राचार्या ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
यह समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सफल पहल रही।

  • Related Posts

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त एवं नियंत्रण विभाग में सत्र 2025–27 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया…

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    जफराबाद।स्थानीय कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एसआईआर के लिए मेगा कैंप लगाया गया।मेगा कैम्प में एक हजार से ज्यादा फार्म भरे गए।खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सभासदों के साथ बैठक हुयी संपन्न

    25 नवंबर की परीक्षा अब 30 नवंबर को होगी आयोजित

    गोमती नदी में नहाते समय डूबे युवक की चौथे दिन मिली लाश

    छात्रों के भविष्य को आकार देने के लिए आमंत्रित: नेहल