
जौनपुर। आर. एन. टैगोर हायर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित समर कैंप का समापन समारोह आज हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मैनेजर डॉ. पी. के. सिंह ने की, जिन्होंने बच्चों को जीवन में आत्मविश्वास और परिश्रम का महत्व समझाया।
समापन का शुभारंभ वाइस चेयरवूमन डॉ. शीला सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
बच्चों ने समर कैंप में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
तायक्वांडो (Taekwondo) में बच्चों ने आत्मरक्षा की शानदार झलक दिखाई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

नॉन-फायर कुकिंग में बच्चों ने बिना आग के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
हस्तकला (Handicraft) में बच्चों ने रंग-बिरंगे सजावटी वस्तुओं का निर्माण कर सबका मन मोह लिया।
शास्त्रीय नृत्य (Classical Dance) की प्रस्तुति ने समापन समारोह को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया।
हर गतिविधि में बच्चों का उत्साह और सहभागिता देखने लायक रही।

शिक्षकों ने बच्चों को प्रशिक्षण देने में पूर्ण समर्पण और मेहनत दिखाई।
समर कैंप का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को मंच देना और उन्हें नई चीजें सिखाना रहा।
विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों और शिक्षकों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार भेंट किए गए।

अभिभावकों ने भी समापन कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया गया जिससे सभी गतिविधियाँ सफल रहीं।
बच्चों ने समर कैंप को एक नया अनुभव बताया और इसे यादगार बताया।

सारा परिसर पूरे सप्ताह रचनात्मक गतिविधियों से गुलजार रहा।
समापन के अवसर पर स्कूल प्रांगण में उत्सव जैसा माहौल रहा।

विद्यालय की प्राचार्या ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
यह समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सफल पहल रही।