
बदलापुर जौनपुर
तहसील सभागार में शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर जिला अधिकारी (एडीएम) अजय अम्बष्ट की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 49 फरियादी अपनी समस्याओं लेकर पहुंचे, जिनमें से 6 शिकतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत और काशन से आए फरियादियों ने राजस्व भूमि विवाद, आवास, पेंशन, सड़क, बिजली, जल आपूर्ति और अन्य जनहित से जुड़ी समस्याओं के संबंध में लिखित शिकायती पत्र प्रस्तुत किए।कार्यक्रम के दौरान एडीएम अजय अम्बष्ट के साथ उपजिलाधिकारी (एसडीएम) क्षेत्राधिकारी और तहसीलदार भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। प्रत्येक शिकायत की प्रकृति को समझते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए त्वरित कार्रवाई करते हुए अच्छा शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जिससे फरियादों को तत्काल राहत मिली। वहीं शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। एडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित मामले में पारदर्शिता के साथ समयबद्ध करवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को अनावश्यक परेशानी न होएडीएम अजय अम्बष्ट ने बताया कि तहसील समाधान दिवस शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य जनता की समस्याओं का प्रशासनिक स्तर पर त्वरित समाधान करना है। उन्होंने फरियादियों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को सही तथ्यों के साथ प्रस्तुत करें, ताकि उनका उचित समाधान संभव हो सके।


