सर्पमित्र मुरलीधर हौसला के स्वास्थ्य में आया सुधारशुभचिन्तकों व परिजनों के चेहरे पर छायी खुशी



जौनपुर। जनपद के नौपेड़वा निवासी सर्पमित्र मुरलीधर हौसला के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। हालांकि उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के लिये गुरूवार सुबह तक चिकित्सक की देख—रेख में रखा जायेगा। मुरलीधर हौसला आज सुबह वार्तालाप के दौरान बताया कि ईश्वर की कृपा एवं देश भर के समर्थकों के दुवाओं और वरिष्ठ चिकित्सक की देख—रेख का परिणाम है कि बड़ी घटना होने पर भी जान बच गयी।


बता दें कि बीते मंगलवार की सुबह रेस्क्यू के पूर्व कोबरा सांप से स्थानीय लोगों ने छेड़छाड़ की थी जिससे वह जाल में बुरी तरह फंस गया था। बहुत ही गुस्से में था। जरा सी असावधानी होने पर कोबरा सांप ने डस लिया था। हमारी चार पहिया वाहन मौके पर स्टार्ट नहीं हुई थी। स्थानीय लोगों के दो पहिया वाहन से 40 मिनट में निजी चिकित्सालय में पहुंचने पर चक्कर आने पर हम बेहोश हो गये थे। 24 घंटे बीतने के बाद 15 एंटीवेनम इंजेक्शन लगाने के बाद भी शरीर के दाहिने हाथ में सर्पदंश के काटे स्थान पर हाथ में सूजन के साथ सिरदर्द अभी भी होने लगा।

उन्होंने सोशल मीडिया से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह हम बेजुबान जीवों को बचाते हैं। सांप को क्या पता कि हम बचाने आए हैं।

मौका मिलते ही डस लिया। लोगों को सावधान सतर्क रहने की बात करते हुए कहा कि झाड़—फूंक के चक्कर में कदापि न पड़े। सांप के काटने पर तुरंत जिला चिकित्सालय या जहां एंटीवेनम इंजेक्शन मौजूद हो, मरीज़ को वहीं ले जायं। आज समय से पहुंचने पर हमारी जान बचाई गई है।


ज्ञात हो कि अपने सोशल मीडिया पेज पर भी सर्प पकड़ने के दौरान सर्पदंश होने पर कैसे बचा जाय, समाज के लोगों को जागरुक करने का पूरा प्रयास मुरलीधर हौसला करते रहते हैं।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर जब मुरलीधर पेज के माध्यम से लोगों को पता चला कि उन्हें एक जहरीले सांप ने काट लिया है। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लाखों प्रशंसकों ने उनके स्वास्थ्य में सुधार होने की दुवाओं के साथ ईश्वर से प्रार्थना की थी। सर्पमित्र मुरलीधर जी हमेशा बेसहारा परिवार, गरीबों, बुजुर्गों की मदद बेजुबान जानवरों की सेवा रक्षा कार्य के लिए चर्चित हैं। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य के साथ टीम के लोग जनप्रतिनिधि, प्रशंसक भी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त एवं नियंत्रण विभाग में सत्र 2025–27 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया…

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    जफराबाद।स्थानीय कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एसआईआर के लिए मेगा कैंप लगाया गया।मेगा कैम्प में एक हजार से ज्यादा फार्म भरे गए।खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सभासदों के साथ बैठक हुयी संपन्न

    25 नवंबर की परीक्षा अब 30 नवंबर को होगी आयोजित

    गोमती नदी में नहाते समय डूबे युवक की चौथे दिन मिली लाश

    छात्रों के भविष्य को आकार देने के लिए आमंत्रित: नेहल