

बड़ागाँव– मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल की साफ़ सफ़ाई दवाओं की उपब्धता ,मरीजो की जाँच की व्यवस्था ,गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली ।

इसके बाद एयरपोर्ट के सीएसआर फंड से बनाये गये आईसीयू और एचडीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया ।आईसीयू वार्ड संचालित न होने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शेर मुहम्मद से इसके संचालित न होने का कारण पुछा तो उन्होंने स्टाफ़ की कमी बताई ।और उन्होंने कहाकि आईसीयू स्टाफ़ की नियुक्ति अभी यहाँ नहीं है इस कारण इसका संचालन नहीं हो पा रहा है ।
इसके बाद सांसद ने वहाँ मौजूद मरीजो से हाल चाल लिया ।

और मरीजो को होने वाली दिक्कतों के बारे में विस्तार से चर्चा किया ।
हॉस्पिटल में साफ़ सफ़ाई की उन्होंने प्रशंसा की ।

इस अवसर पर पूर्व संसद व केराकत विधायक तूफ़ानी सरोज ,सपा नेता जयहिन्द यादव ,मोहम्मद ज़ुबैर ,संजय राजभर,सुरेश यादव ,सूरज सरोज ,सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।