साइबर अपराध से बचने के लिये तकनीकी ज्ञान एवं जागरूकता जरूरी: कुलपति

Oplus_0


विश्वविद्यालय में साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में बुधवार को साइबर थाना एवं विश्वविद्यालय के साइबर क्लब द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत साइबर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में नए तरह के साइबर क्राइम और उनसे बचाव पर साइबर विशेषज्ञों ने विस्तार से चर्चा की गयी।

अध्यक्षीय उद्बोधन में पूविवि की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि आज साइबर अपराध बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इससे बचने के लिए सभी को तकनीकी का सही ज्ञान और जागरूकता बहुत आवश्यक है। साइबर अपराधी हमारी जागरूकता की कमी का फायदा उठाकर हमें डरा धमका कर ठगी करते हैं। इस तरह के अपराधियों से  सावधान रहने की आवश्यकता है।


इसी क्रम में कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि साइबर अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि धैर्य से काम करने की जरूरत है। पहले से आज की तुलना में जागरूकता बढ़ी है जिसके कारण साइबर अपराधी पकडे जा रहे है। अधिकांश साइबर अपराधियों का अंतिम उद्देश्य वित्तीय फ्रॉड करना होता है।

साइबर क्राइम थाना जौनपुर के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने विविध साइबर अपराधों के बारे में विस्तार के बताते हुये कहा कि आज डिजिटल अरेस्ट एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आया है। पुलिस, जज, सीबीआई, आरबीआई के अफसर बनकर साइबर अपराधियों बड़े लोगों को डराया और धमकाया जाता है। अगर कोई मोबाइल पर पैसे की मांग करें या डरायें तो उसकी शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल या साइबर थाने में जरूर करें। इसी क्रम में आलोक सिंह ने भी साइबर अपराध से बचने के उपाय बतायें।


साइबर क्राइम थाने पर तैनात साइबर विशेषज्ञ संग्राम सिंह यादव ने कहा कि साइबर अपराधी लालच देकर लोगों को फंसा रहे हैं। इन्वेस्टमेंट फ्रॉड बहुत तेजी से बढ़ रहा है। एक साल में पैसा डबल करने का प्रलोभन अगर मिले तो सावधान रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को गेमिंग एप से दूर रखें। बहुत सारे साइबर अपराधी गेमिंग एप के माध्यम से फ्रॉड कर रहे हैं। उन्होंने लोन एप से हो रहे फ्रॉड को भी बताते हुये कहा कि सावधानी के साथ बैंकों से लोन लेना चाहिए। विश्वविद्यालय के साइबर क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने नए तरीके के साइबर अपराधों के विविध आयामों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये अतिथियों का स्वागत किया।


इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह, उपकुलसचिव अजीत प्रताप सिंह, बबीता सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. गिरिधर  मिश्र, डॉ. राज बहादुर यादव, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. शशिकांत यादव, संजय सिंह, ऋचा सिंह, सुशील प्रजापति, साइबर थाने के सुगम यादव, आकांक्षा सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
001 व 002

——इनसेट——
साइबर क्राइम से बचाव के लिये सुरक्षा टिप्स
ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें। अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें।

ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें। पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें। ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें। साइबर बुलिंग और साइबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें। ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कम्पनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें।

साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1930 व बेवसाइट का प्रयोग करें। नोट- साइबर अपराध के शिकार होने पर तत्काल 1930 पर आनलाइन शिकायत करें अथवा आनलाइन शिकायत पंजीकृत करें या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्प डेस्क पहुँचकर लिखित शिकायत करें।

  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद