
–जौनपुर—-जौनपुर की ऐतिहासिक धरती पर सुशासन और विकास के पर्याय,विकास के अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने हेतु प्रतिबद्ध,उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महराज का शाही किले पर आयोजित “जौनपुर महोत्सव” मे केराकत विधायक 17वी विधानसभा दिनेश चौधरी ने स्वागत और अभिनंदन किया।

आज पूरे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के 1001 जोड़ों के सामूहिक विवाह का अवसर था ,यह परम सौभाग्य ही था कि सभी नव–युगल दंपतियों को पूज्य महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त हुआ , योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने कहा कि जनपद जौनपुर को जल्द ही हम स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने का कार्य करेंगे , जनपद जौनपुर में विकास की गंगा जो बह रही है उस धारा को और तेजी से प्रवाहित करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार करेगी।

आज तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के घोषणाओं तथा जनपद जौनपुर में आगमन हेतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का हम सभी अभिनंदन करते हैं।
