सुबह के समय लोहिया पार्क में लग रहे शुल्क पर आपत्ति


योग और मार्निंग वाक करने वालों ने उद्यान अधिकारी से मिलकर रखी अपनी बात
जौनपुर। लोहिया पर्यावरणीय उद्यान पार्क पॉलिटेक्निक चौराहा के प्रबंधन और रख रखाव के लिए बीते 2 जुलाई को उद्यान विकास समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर में हुई थी। बैठक में निर्णय लिया गया था कि पार्क में सुबह-शाम महिला, पुरूष, प्रवेश शुल्क दर 5 रुपए प्रतिदिन और एक माह के लिए 100 रुपए, छः माह के लिए 500 रुपए और वार्षिक 1000 रुपए लिया जाएगा। इसके साथ ही पार्क में फिल्म, एलबम की शूटिंग पर 5 हजार की धनराशि जमा करना अनिवार्य होगा। इस प्रस्ताव के दो दिन बाद यानि गुरुवार को सुबह पार्क में योग करने और मार्निंग वॉक करने आने वाले महिला पुरुषों ने सुबह के समय लगाए जा रहे शुल्क पर आपत्ति जताई।
गुरुवार को सुबह लगभग 6 बजे ही महिला और पुरुषों की एक टोली पार्क में बने जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा के आवास पर उनसे मिलकर अपनी बात कही। लोगों का कहना है कि पार्क में सुबह लोग अपने स्वास्थ्य के लिए योग और मार्निंग वाक करने आते हैं, इसलिए उनसे किसी प्रकार का शुल्क न लिया जाय बल्कि शाम को आने पर शुल्क लेने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। जब जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि 5 रुपए के शुल्क देने के लिए सभी सक्षम हैं तो लोगों ने कहा कि सक्षम, अक्षम की बात नहीं है। सुबह-सुबह यहां पर लोग मनोरंजन के लिए नहीं आते और इस वजह से उनसे किसी प्रकार का शुल्क न लिया जाए। शाम के शिफ्ट में अगर उनसे 10 रुपए भी लिया जाएगा तो वह देने को तैयार हैं लेकिन सुबह के समय वह किसी भी प्रकार का शुल्क देने को तैयार नहीं है। इस पर उद्यान अधिकारी ने कहा कि सरकार की तरफ से पार्क की देख-रेख के लिए कोई बजट नहीं आता है। यहां से जो आय अर्जित किया जाएगा उसी से पार्क की साफ-सफाई, पार्क की रखवाली की जाएगी। इसमें बहुत खर्च होता है। अगर आप लोग सुबह के समय इस पर आपत्ति जता रहे हैं तो हम आपकी बात पर सीडीओ साहब से बात करेंगे।

  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद