
जौनपुर। दीपोत्सव को लेकर बाजार गुलजार हो गये हैं। पर्व में कुछ ही दिन बचे है। शहर के बीआरपी कालेज में स्वदेशी मेले में भारी भीड़ उमड़ रही है। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री व लोकसभा जौनपुर के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने मेले का जायजा लिया। उन्होंने स्वदेशी मेले से कई सामानों को खरीदा। उन्हानें कहा कि स्वदेशी देश का हर नागरिक अपनायें। स्वदेशी सामानों की बिक्री बढ़ेगी तो देश का विकास होगा साथ ही इससे अपने देश के कामगारों, मजदूरों और व्यापारियों को लाभ मिलेगा। देश व प्रदेश की बीजेपी सरकार स्वदेशी सामानों की बिक्री पर जोर दे रही है। श्री सिंह ने कहाकि स्वदेशी उत्पादों, दरी, खादी के वस्त्र, आचार, सजावटी सामान, रोजमर्रा की वस्तुएं, दीपक, कुल्हड़, मिट्टी के बने उत्पाद, पूजा सामाग्री, स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा बनाये गये सजावटी दीये आदि से देश का बाजार रौनक पकड़ रहा है।