
जौनपुर – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने ब्लॉक सिरकोनी के अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुर में दस्तक, संचारी रोग नियंत्रण अभियान संबंधित गतिविधियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव, सहायक मलेरिया अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, बीसीपीएम सचेंद्र चौहान, संगिनी मीना यादव, एएनएम विनीता देवी, आशा गुंजन देवी उपस्थित रहकर अपनी अपनी गतिविधियां संपादित करते हुए मिले। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनसमुदाय से सीधे संवाद कर दस्तक, संचारी अभियान संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी लीं और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दीं।

उन्होंने आशा, संगिनी और बीसीपीएम को निर्देशित किया कि दस्तक अभियान संबंधित गतियों को शत-प्रतिशत संपादित करें, कोई भी घर न छुटे, फीवर सर्वे, संभावित मरीजों की तत्काल जांच कराएं, लोगों को हाथ धोने, मच्छरदानी का प्रयोग करने, जल जमाव न होने देने, जलपात्रों को खाली करते रहने, साफ-सफाई रखने आदि के प्रति जागरूक करें। हर स्तर से कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करें।

जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत अब तक शिक्षा विभाग द्वारा 1483 रैलियां निकाली जा चुकी हैं, पंचायती राज विभाग द्वारा 691 स्थानों पर नालियों की सफाई, 690 स्थानों पर झाड़ियों की कटाई, 388 हैंडपंप का मरम्मत, 363 शौचालयों का निर्माण, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा 5383 नालियों की सफाई, 252 स्थानों पर फागिंग कराई गई, पशुपालन विभाग द्वारा 150 शूकर पालकों को शूकर जनित बीमारियों, शूकर बाड़ों की सफाई, कीटनाशी का उपयोग के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें अन्य व्यवसाय अपनाने के प्रति प्रेरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा 281 बैठकों के माध्यम से किसानों को चूहे छछूंदर से होने वो बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। आशा द्वारा घर 78879 घरों का सर्वे किया गया जिसमें 146 बुखार वाले व्यक्ति, 106 जुखाम खांसी वाले, 3 टी बी लक्षण वाले, 8 अति कुपोषित बच्चे मिले जिनकी जांच उपचार कराया जा रहा है। आशा द्वारा घर घर भ्रमण के दौरान क्लोरिनेशन डेमो, हाथ धोने की प्रक्रिया का प्रदर्शन, मातृ बैठकों, स्टीकर एवं पोस्टर पेस्टिंग, संचारी हैंडबिल का वितरण, ब्रीडिंग सोर्स रिडक्शन आदि कार्य भी कराया जा रहा है।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक डेंगू के 65 मरीज, मलेरिया के 8 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। उन्होंने संचारी रोगों से बचाव हेतु जनसमुदाय से अपील की है कि आप सब अपने अपने घरों के आस पास साफ सफाई रखें, जल जमाव न होने दें, बेकार, खाली पड़े जलपात्रों को नष्ट कर दें, नालियों में कूड़ा कचरा न डालें, रुके हुए पानी में जला हुआ मोबिल ऑयल डालें, खुले बदन न सोएं, मच्छरदानी का प्रयोग करें, कुछ भी खाने पीने से पहले, शौच के बाद साबुन से हाथ जरूर धोएं, खुले में शौच न करें, घर पर शौचालय बनवाकर उसका उपयोग करें।

बुखार की स्थिति में लापरवाही न करें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच उपचार कराएं, झोलाछाप से इलाज न कराएं। हम सबने यह ठाना है, संचारी रोग मिटाना है। अगर मिले आपका सहयोग, खत्म होगें संचारी रोग।
