
सर्पदंश से मृत्यु पर अवश्य कराये पोस्टमार्टम – जिलाधिकारी
जौनपुर – आज जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा विगत दिनों सर्पदंश से पीड़ित होने के पश्चात चिकित्सकीय उपचार से स्वस्थ हुए वन्य जीव प्रेमी मुरली का कुशलक्षेम पूछते हुए आम जनमानस में जन जागरूकता हेतु तथा सांपों के संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई। इस दौरान मुरली द्वारा अवगत कराया गया कि उनका कार्य प्रकृति के साथ समन्वय करते हुए सांपों को पकड़ने तथा सुरक्षित स्थान पर छोड़ना है और सांपों को पर्यावरण की गोद में विचरण कराने का कार्य करते हैं।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मनुष्य के अस्तित्व के साथ ही वन्य जीव जंतुओं का अस्तित्व भी अति आवश्यक है।

शासन ने सर्पदंश के विषय को आपदा से जोड़ा है, जिससे सर्पदंश से पीड़ित या असामयिक मृत्यु को प्राप्त करने वाले लोगों के परिजन को आर्थिक लाभ दिया जा सके, इसमें 4 लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने सभी से अपील है कि सांप काटने पर झाड-फूँक कराने में समय नष्ट न करें अपितु पीड़ित को तत्काल अस्पताल ले जाएं जहाँ उचित उपचार कर उसके जीवन की रक्षा की जा सके। सर्पदंश से मृत्यु की स्थिति में पोस्टमार्टम अवश्य कराएं।

जिलाधिकारी ने बताया कि जीव जंतुओं की रक्षा तथा पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से मुरली द्वारा प्रचार-प्रसार तथा जन जागरूकता का कार्य किया जाता है जिसकी सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें अंगवस्त्रम देकर सम्मानित भी किया गया।
