
शिकायत का जिलाधिकारी ने लिया त्वरित संज्ञान
जिलाधिकारी द्वारा तत्काल खतौनी को बनवाते हुए शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराया गया।
जौनपुर 25 जून 2025 (सू०वि०)- जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र के समक्ष पीआरडी के एक जवान द्वारा शिकायत की गई की खतौनी प्रविष्टि के लिए सदर तहसील में बिचौलियों द्वारा पैसे की माग की जा रही है जिसपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील सदर का निरीक्षण किया गया।इस दौरान पीआरडी के जवान की शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा तत्काल खतौनी को बनवाते हुए शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराया गया।
इस प्रकरण के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को निर्देशित किया कि किसी भी तहसील में बिचौलिए की भूमिका को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा अगर किसी भी तहसील में इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित उप जिलाधिकारी और तहसीलदार उत्तरदाई होंगे।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की स्पष्ट निर्देश है कि आम जनमानस के कार्य को पारदर्शी ढंग से त्वरित गति से किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।