
“एक मोबाइल कम, पर बच्चों की पढ़ाई जरूरी” ओमप्रकाश राजभर
गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। तियरी गांव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जनसंपर्क कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि “घर में एक मोबाइल कम रिचार्ज कराएं लेकिन बच्चों की पढ़ाई जरूर कराएं, क्योंकि शिक्षा ही सवाल पूछने की ताकत देती है।”
इस दौरान पूर्व विधायक अरविंद राजभर ने जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालय को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया। इसके पहले राजभर ने कार्यकर्ता मनीष मौर्य के पिता के निधन पर उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

