
जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में साइबर अपराध पर प्रभावित नियंत्रण व आयुष श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक सिटी नोडल साइबर क्राइम जौनपुर देवेश सिंह क्षेत्राधिकारी नोएडा साइबर क्राइम शुभम वर्मा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम के निकट पर्यवेक्षण में साइबर अपराध व साइबर अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.9.2025 को प्रभारी निरीक्षक महेश पाल सिंह मय हमारा की संयुक्त टीम द्वारा OLX पर फर्जी आईडी बनाकर फ्लैट कमरा बुकिंग और सामान खरीदने बेचने के नाम पर हजारों लोगों के साथ साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग के मुख्य सरगना सहित चार अभियुक्त धर्मेंद्र प्रजापति पुत्र रामजतन प्रजापति निवासी ढोरा थाना फूलपुर वाराणसी, मनोज सरोज पुत्र उमाशंकर सरोज निवासी तरती थाना नेवढ़िया जौनपुर, रामदास प्रजापति पुत्र लक्ष्मी नारायण प्रजापति निवासी भुवाजाग के थाना चौरी भदोही, अंकित कुमार यादव पुत्र रामलोचन यादव निवासी नवापुर थाना नेवढ़िया के जौनपुर को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 11/25 धारा 318(4),319(2),336(3),338,340(2),BNS व 66C,66D ITact थाना साइबर क्राइम जौनपुर में पंजिकृत करते हुए सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।अभियुक्तों के कब्जे से 4 अदद मोबाइल फोन 6 अदद सिम कार्ड 6 अदत एक्टिवेटेड सिम 1अदद लैपटॉप मय चार्जर 1 आदत क्लर्क प्रिंटिंग एक अदत बायोमैट्रिक 6 अदद कूटरचित आधार कार्ड 3 अदद एटीएम कार्ड और नगद 4070 रुपए बरामद किया गया है। इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में इनके विरुद्ध अब तक जांच में 15 साइबर ठगी का एन सी आर पी कम्प्लेन मामला दर्ज है। अभियुक्तों द्वारा अब तक हजारों लोगों के साथ लगभग 10 लाख रुपए तक की साइबर ठगी किया गया है। अपराधियों द्वारा बताया गया कि हम लोग कस्टमर से कम रुपए की ठगी इसलिए करते थे कि कम पैसे फ्रॉड होने की वजह से कोई कम्प्लेन नहीं कर पाएगा।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक महेश पाल सिंह म. उपनिरीक्षक नीलम सिंह हे0का0 आलोक सिंह,प्रभात कुमार द्विवेदी,मुकेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, संतोष यादव,का0 आनंद कुमार, संग्राम सिंह सहित साइबर क्राइम थाना जौनपुर के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे