
उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज़िले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक ग्रामीण ने खुद पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है।
लालबिहारी, जो हुसैनपुर गांव के रहने वाले हैं और मेवालाल के पुत्र हैं, उन्होंने पुलिस अधीक्षक, जौनपुर को एक औपचारिक प्रार्थनापत्र सौंपा है। इस पत्र में उन्होंने यह दावा किया है कि कुछ विपक्षी तत्वों द्वारा दुर्भावनावश उन पर मिथ्या आरोप लगाए गए और पुलिस में एक मनगढ़ंत मामला दर्ज कराया गया।
लालबिहारी ने अपने आवेदन में यह मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जांच के उपरांत दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध ठोस और दंडात्मक कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि इस तरह के फर्जी मुकदमे न केवल उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रहे हैं, बल्कि कानून व्यवस्था और न्याय प्रणाली पर भी प्रश्न खड़ा करते हैं।
इस पूरे मामले पर स्थानीय प्रशासन या पुलिस विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, ग्रामीणों के बीच यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग निष्पक्ष जांच की उम्मीद लगाए बैठे हैं।