
साइबर क्राइम थाना व लाइन बाजार पुलिस की संयुक्त पहल से बढ़ी डिजिटल सतर्कता
जौनपुर
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे “साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान” के क्रम में बुधवार को एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) एवं क्षेत्राधिकारी (नगर) के पर्यवेक्षण में प्रभारी साइबर क्राइम थाना के नेतृत्व में थाना लाइन बाजार पुलिस के सहयोग से फिजिक्स वाला (Physics Wallah), लाइन बाजार परिसर में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई और छात्रों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। टीम ने बताया कि आज के डिजिटल युग में थोड़ी सी लापरवाही भी आर्थिक और मानसिक नुकसान का कारण बन सकती है, इसलिए सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है।
जागरूकता सत्र में छात्रों को विशेष रूप से संदिग्ध लिंक, अनजान फोटो, वीडियो या संदेशों से दूर रहने की सलाह दी गई। बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर बिना सत्यापन किसी भी लिंक को क्लिक या फॉरवर्ड न करें। इसके साथ ही परीक्षा से जुड़े साइबर फ्रॉड पर भी विशेष जोर दिया गया। पुलिस टीम ने स्पष्ट किया कि टेलीग्राम या व्हाट्सएप पर प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने या परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे मांगने वाले संदेश पूर्णतः फर्जी होते हैं और ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार का भुगतान न करें।

साइबर टीम द्वारा छात्रों को व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स में टू-स्टेप वेरिफिकेशन सक्रिय करने की प्रक्रिया भी समझाई गई, जिससे अकाउंट हैकिंग की आशंका कम हो सके। साथ ही साइबर अपराध होने की स्थिति में तत्काल पुलिस या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करने की अपील की गई।

कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। साइबर जागरूकता टीम में निरीक्षक महेश पाल सिंह (प्रभारी, साइबर थाना), उपनिरीक्षक राजीव मल्ल (थाना लाइन बाजार), कांस्टेबल ग्रेड-बी जय प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह एवं कांस्टेबल ग्रेड-ए सुजीत मौर्य शामिल रहे।



