
बाइक रैली निकालकर दिया मतदान करने का संदेश
जौनपुर 18 मई 2024 (सू0वि0)- लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभियान उत्साह के साथ जोर शोर से जारी है।
शनिवार को इसी कड़ी में मतदाताओं में जागरुकता के लिए बाइक रैली निकाली गई। जिसे इंगलिश क्लब से जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मोटरसाइकिल रैली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में दीवानी- कलेक्ट्री चौराहा, नखास, सदभावना पुल, शाही किला, अटाला मस्जिद, गल्ला मण्डी, सब्ज़ी मण्डी कोतवाली चौराहा, चहारसू, शाही पुल, ओलंदगंज, रोडवेज तिराहा होते हुए बी आर पी कालेज के मैदान में संपन्न हुई। बाइक रैली में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक हेलमेट लगाये, बाइक पर मतदाता जागरूकता मतदान तिथि 25 मई अपना वोट ज़रुर करें, स्टीकर लगाये व नारा लगाते मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करते चल रहे थे। बाइक रैली में सैकड़ों शिक्षक बाइक के साथ शामिल रहे।
इसके पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने 25 मई को जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा सीट के लिए होने वाले मतदान में सभी नागरिकों से बढ़ चढ़कर मतदान की अपील की। उन्होंने जौनपुर जनपद के सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे खुद मतदान करें और परिवार, आस पड़ोस के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था की जा रही है। इसलिए कोई भी मतदाता मतदान करने से छूटने न पाये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोग लोकतंत्र के पावन पर्व में बढ़ चढ़ कर भाग ले और दूसरों को भी जागरूक करे। यह सौभाग्य है कि हमे मत देने का अधिकार मिला है। आप लोगों किसी प्रकार के लालच एवं बहकावे में नहीं आऐ। कोई भी संदिग्ध स्थिति दिखती है, तो आप लोग तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करे।
इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, राजू सिंह, जिलाध्यक्ष यूटा संजय सिंह, हेमन्त सिंह, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह, जूनियर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डा अतुल यादव, सहित एस आर जी, एआरपी, एंव भारी संख्या में शिक्षक शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

