
शिक्षक दिवस पर पूजे गए गुरुजन
जफराबाद।शिक्षक दिवस के मौके पर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गुरुजनों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल महरुपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया हुआ।जिसमें पूर्व तथा वर्तमान छात्र छात्राओं ने गुरुजनों का पूजन किया।स्कूल की अध्यापिका गीता सिंह विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ अध्यापिका तथा तनीसुद्दीन को सर्वश्रेष्ठ अध्यापक का पुरस्कार दिया गया।इन दोनों को प्रबंधक शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने सम्मान पत्र दिया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ ब्रूनो डी नाजरेथ,उप प्रधानाचार्य कृष्णा यादव,अवनीश सिंह आदि मौजूद रहे।