डेथ पॉइंट्स बन चुके लीलहा मोड़ पर नगर पंचायत ने लगवाया संकेतक बोर्ड


गौराबादशाहपुर बाईपास मार्ग पर लीलहा मोड़ पर झाड़—झंखाड़ की भी करवायी गयी सफाई
धर्मापुर, जौनपुर। जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे स्थित गौराबादशाहपुर बाईपास मार्ग पर इन दिनों आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में कोई न कोई घायल हो रहा है तथा कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है।

ऐसी स्थिति में गुरुवार को नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के अधिशासी अधिकारी शशिकान्त तिवारी के निर्देश पर जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे बाईपास पर लीलहा मोड़ जो डेथ पॉइंट बन चुका है, पर सड़क दुर्घटना से बचने के लिये संकेतक बोर्ड लगवा दिया गया।

साथ ही 16 सफाई कर्मचारियों की टीम ने बड़े-बड़े उगे झाड़—झंखाड़ की साफ-सफाई कर दिया।

इस बाबत अधिशासी अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि स्थानीय लोगों व व्यापार मंडल द्वारा अवगत कराया गया कि हर रोज वाहन दुर्घटना होती रही जिस पर वाहन चालकों के सुरक्षा की दृष्टि से संकेतक बोर्ड लगवा दिया गया है।

इससे वाहन चालकों को राहत मिलेगी। साथ ही उक्त डेथ पॉइंट पर आने जाने वाले लोगों को टर्निंग पॉइंट पर रास्ता देखने में जो दिक्कत होती थी, उसकी वजह से 16 सफाईकर्मियों को लगाकर सफाई करवा दिया गया है।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी शशिकान्त तिवारी, लिपिक हरेन्द्र बिन्द, सफाई सुपरवाइजर विपिन सोनकर, रविन्द्र यादव, विशाल द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

  • Related Posts

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त एवं नियंत्रण विभाग में सत्र 2025–27 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया…

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    जफराबाद।स्थानीय कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एसआईआर के लिए मेगा कैंप लगाया गया।मेगा कैम्प में एक हजार से ज्यादा फार्म भरे गए।खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश…

    You Missed

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सभासदों के साथ बैठक हुयी संपन्न

    25 नवंबर की परीक्षा अब 30 नवंबर को होगी आयोजित

    गोमती नदी में नहाते समय डूबे युवक की चौथे दिन मिली लाश

    छात्रों के भविष्य को आकार देने के लिए आमंत्रित: नेहल