
जौनपुर 29 सितंबर 2024 (सू0वि0)- माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में तथा मा० मुख्य सचिव एवं मा० अध्यक्ष राजस्व परिषद के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा रविवार को तहसील के अधिकारियों के साथ तहसील सदर के ग्राम सैदनपुर में हो रहे ई-खसरा के कार्य का आकस्मिक निरिक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान सभाजीत यादव, राज बहादुर यादव तथा अन्य ग्रामवासियों से वार्ता कर फसल के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें इस योजना के महत्त्व तथा लाभ के विषय में अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने ई-खसरा पड़ताल से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी ई-खसरा में उत्कृष्ट कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य हेतु सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने समस्त लेखपाल, कृषि अधिकारी, उप जिला अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, कृषि विभाग की टीम को शासन की मंशा के अनुरूप प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


