सामाजिक विसंगतियों को दूर करने में जौनपुर प्रेस क्लब के तमाम साहित्य कार्यक्रमों की है महत्वपूर्ण भूमिका – गिरीश चन्द यादव

जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कवियों का लगा जमावड़ा

जौनपुर। जनपद में जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में होटल रिवर व्यू की पीहू हाल में आयोजित कवि सम्मेलन समारोह के उद्घाटन सत्र के दौरान उपस्थित समस्त अतिथियों एवं पत्रकार तथा कवियों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव ने कहा कि जौनपुर प्रेस क्लब लगातार समाजिक विसंगतियों को दूर करने के लिए पत्रकारिता के साथ साथ साहित्यिक कार्यक्रम कर रहा है इसलिए जौनपुर प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है।


उन्होंने कहा कवि सम्मेलन जैसा कार्यक्रम केवल कविता पाठ तक सीमित नहीं होता है बल्कि समाजिक विसंगतियों को दूर करते हुए एक नई दिशा प्रदान करता है। कवि सम्मेलन में कवियों के भाव को समझने की जरूरत है। उसे अपने जीवन में उतार कर हम विकास के पथ पर अग्रसर हो सकते है।

पत्रकार समाज के लोगो द्वारा समाजिक कार्यक्रमो में रूचि लेने का काम आज की युवा पीढ़ी कर रही है। इसलिए आज भारत एक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल हो चुका है। मंत्री ने जौनपुर प्रेस क्लब की पूरी टीम को बधाई ज्ञापित करते हुए कहा कि कवियों की कविता सुने और उसके शब्दो का अनुवाद करें।
कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाज सेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने भी कवि सम्मेलन के जरिए समाजिक कुरीतियों को खत्म करने की तरफ जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन कार्यक्रम सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा हमे इससे मनोरंजन के साथ साथ उठे मुद्दो पर चिन्तन और मनन करने की जरूर है।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जफराबाद के विधायक जगदीश नारायन राय ने कवि सम्मेलन आयोजित करने के लिए जौनपुर प्रेस क्लब की टीम को बधाई ज्ञापित किए और कहा कि पत्रकार को कलम कारी के साथ साथ ऐसे भी आयोजन करना चाहिए जो समाज को नयी दिशा प्रदान कर सकें।


इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कवि और कविता के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि ऐसे आयोजन से हमारी सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखा जा सकता है। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने पंजाबी भाषा में एक कविता सुनाते हुए कवि सम्मेलन की सार्थकता को बताया और प्रेस क्लब जौनपुर के प्रयास की सराहना किया।


इस अवसर पर जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य एवं महामंत्री शम्भूनाथ सिंह के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने आये हुए तमाम अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम प्रदान करते हुए सम्मानित किया है। इस अवसर पर संगठन ने तीन पत्रकार जनो सहित जन प्रतिनिधि तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालो के साथ ही जन हितो के प्रति समर्पित भाव से काम करने वाले अधिकारियों का भी सम्मान किया गया। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले कवियों को भी सम्मिलित किया गया।


कवि सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि एवं कवि के रूप में अखिलेश मिश्रा आईएएस (संयुक्त सचिव राज्य निर्वाचन आयुक्त) उप्र लखनऊ, एलेश अवस्थी,झगड़ू भैया,सरला शर्मा,प्रती पान्डेय, सुरेश फक्कड़,बिहारी लाल अम्बर आदि कवियों ने अपनी रचनाओ से उपस्थित जन मानस का भरपूर मनोरंजन करते हुए खूब ठहाके लगवाया और सामाजिक कमियों तथा बुराईयों पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम उपरोक्त को सफल बनाने के लिए जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य अजय प्रताप पाल सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष गण वीरेंद्र प्रताप सिंह, राकेश कान्त पान्डेय, उपाध्यक्ष आशीष पान्डेय एवं बृजेश यदुवंशी, जिला मंत्री दीपक सिंह रिन्यू,अजय सिंह एवं सुजीत कुमार वर्मा,आय व्यय निरीक्षक आसिफ खान, अवधेश तिवारी, अंकित सिंह (सरस) सहित केराकत तहसील के अध्यक्ष सुरेश यादव, महामंत्री अमित सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामफेर शर्मा, शाहगंज के अध्यक्ष चन्दन जायसवाल एवं उनकी टीम तथा मछलीशहर के सत्य नरायन यादव महामंत्री, विपिन मौर्य कोषाध्यक्ष तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग सिन्हा आदि सदस्य एवं पदाधिकारियों ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।
कवि सम्मेलन कार्यक्रम में लखनऊ से आये पत्रकार गण उप्र श्रमजीवी पत्रकार युनियन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार तेज बहादुर सिंह (टीबी सिंह), युवा एवं निर्भीक पत्रकार नासिर खान, सहित पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन, दिवानी बार के अध्यक्ष सुबाष चन्द यादव,जनपद के वरिष्ठ सर्जन डाॅ के पी यादव एवं डाॅ लाल बहादुर सिद्धार्थ, नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि डाॅ राम सूरत मौर्य, राम कृष्ण त्रिपाठी, प्रभाकर त्रिपाठी, फूलचंद भारती, प्रेम शंकर यादव आदि बड़ी तादाद में गण मान्य जन होटल रिवर व्यू के पीहू हाल में मौजूदगी कवि सम्मेलन के कार्यक्रम को चार चांद लगा रही थी। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन कवि सभाजीत द्विवेदी ने कविता पाठ के साथ किया।

  • Related Posts

    नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

    जफराबाद जौनपुर क्षेत्र के हौज गांव के पास हाइवे पर बुधवार को अपराह्न एक नीलगाय बचाने मे कार पलट गयी।कार में सवार चार लोग…

    Continue reading
    श्री सर्वेस्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में 130 जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण

    मानवता की सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान: सतीश सिंह सुइथाकला जौनपुर विकासखंड क्षेत्र के श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

    श्री सर्वेस्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में 130 जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण

    चाइनीज मांझे ने छीनी युवा डॉक्टर की जान, शहर में गुस्सा और डर का माहौल

    जगदीशपुर ओवरब्रिज निर्माण से बिगड़ी यातायात व्यवस्था

    नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

    रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने टक्कर बस-ट्रक क्षतिग्रस्त, सवारियां व चालक-खलासी सभी सुरक्षित