
जौनपुर – ब्लॉक संसाधन केंद्र ( बीआरसी) सिरकोनी पर समेकित/ समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण उनके उत्थान तथा उपस्थिति/ठहराव हेतु सम्मानित खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह के द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण तथा पूजन करके समावेशी प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया । विशेष शिक्षक प्रमोद कुमार दुबे राम मनोहर भारती शक्ति सिंह तथा संदर्भ दाता / ट्रेनर विक्रांत सिंह (प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सिरकोनी) के द्वारा सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रगान कराया गया । विभिन्न विद्यालयों से आए हुए नोडल टीचर प्रशिक्षण के प्रथम मॉड्यूल के दिन प्रशिक्षण में प्रतिभाग किये। विभिन्न विद्यालयों से आए हुए नोडल शिक्षकों को संदर्भ दाता विक्रांत सिंह द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन तथा बुनियादी साक्षरता मे सपोर्ट हेतु अपने विचारों को प्रशिक्षण के दौरान रखा| खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागी नोडल शिक्षकों से अपील किया कि प्रत्येक विद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों को विद्यालय की मुख्य धारा से जोड़ें तथा विद्यालय पर उनकी उपस्थिति एवं ठहराव पर आवश्यक कार्य करें। अंत में संदर्भदाता विक्रांत सिंह के द्वारा होम बेस्ड एजुकेशन , समर्थ मोबाइल एप तथा दिव्यांग जनों की शिक्षा मे सूचना संप्रेषण तकनीकी पर विशेष रूप से फोकस करते हुए आज का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण आज दिनांक 16/12/2024 से अनवरत 5 दिन तक प्रशिक्षण संचालित किया जायेगा। प्रशिक्षण का समापन दिनांक 20/12/2024 को होगा।