
जौनपुर- -‘जिलाधिकारी डा0दिनेश चन्द्र सिंह के आदेश पर बीएसए गोरखनाथ पटेल के निर्देश प 29 जनवरी बुधवार ,2025,को मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित सभी प्राथमिक/उच्चतर विद्यालय,सीबीएसई,आईसीआईसीआई,उप्रबोर्ड मान्यता प्राप्त,मदरसा,सहायताप्राप्त एव इण्टर मिडिएट कक्षा 01से कक्षा 8 के विद्यालयो का एक दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।



