
प्रेमी ही निकला अपनी प्रेमिका का हत्यारा,पुलिस जांच मे जुटी
जौनपुर -सिटी कोतवाली क्षेत्र के जेसीज चौराहे के समीप कमला हास्पिटल के पास कूड़े के ढेर में सूटकेस में मिली युवती की हुई शिनाख्त,वाराणसी की रहने वाली थी मृतका, जौनपुर में किराए के मकान में रहकर एक मॉल पर काम करती थी युवती,
युवती का नाम अनन्या 20 वर्ष पुत्री जयकुमार निषाद निवासी मादी देव थाना रोहनिया जिला वाराणसी बताया जा रहा । पुलिस ने महिला का शव मिलने के बाद नियमानुसार विधिक कार्यवाई करते हुए सिटी कोतवाली मे मु.अ.स.-57/25 धारा -103 (1) 238 (ए)bnsका अभियोग पंजीकृत किया था। पूरे घटनाक्रम का अविलंब पर्दाफाश हेतु जिला पुलिस प्रमुख डा0 कौस्तुभ के कडे दिशा-निर्देश पर पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल साक्ष्य के आधार पर अज्ञात युवती के शव के पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश किया।


