
जौनपुर: जिला पुलिस प्रमुख डॉ कौस्तुभ के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक जफराबाद के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 धनुषधारी पाण्डेय मय हमराह हे0का0अमित कुमार व का0कृष्ण कुमार सिंह के ग्राम भुवालापट्टी में अपने मां बाप को मारने पीटने ,गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने वाले पुत्र को मु0अ0सं0 58/25 धारा 115(2)/351(3)बीएनएस थाना जफराबाद जनपद पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त आशुतोष कुमार मौर्य पुत्र ओम प्रकाश मौर्य नि0 भुवालापट्टी थाना जफराबाद जौनपुर को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया,
तत्पश्चात बाला बाला ग्राम कजगांव बाजार में पैसे के लेन देन के विवाद को लेकर आमादा फसाद पर उतारू होने वाले 02 नफर अभियुक्तगण 1. बंशराज सोनी पुत्र विश्वनाथ सोनी नि0 कजगांव थाना जफराबाद जौनपुर 2. जवाहिर सेठ पुत्र रामप्रसाद सेठ नि0 कजगांव थाना जफराबाद जौनपुर को शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार कर चालान धारा 170/126/135 बीएनएस में मा0न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण—
1.आशुतोष कुमार मौर्य पुत्र ओम प्रकाश मौर्य नि0 भुवालापट्टी थाना जफराबाद जौनपुर
2.बंशराज सोनी पुत्र विश्वनाथ सोनी नि0 कजगांव थाना जफराबाद जौनपुर
3.जवाहिर सेठ पुत्र रामप्रसाद सेठ नि0 कजगांव थाना जफराबाद जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम—-
1.उ0नि0 धनुषधारी पाण्डेय थाना जफराबाद जौनपुर।
2.हे0का0अमित कुमार थाना जफराबाद जौनपुर।
3.का0कृष्ण कुमार सिंह थाना जफराबाद जौनपुर।