
जौनपुर – सिरकोनी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गयासपुर में आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह जी के प्रेरणादायक मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने शनिवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली।

रैली को प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने हाथों में रंग बिरंगी झंडियां व शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया। मम्मी पापा हमें पढाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ।

एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया आदि नारे लगाते हुए विद्यार्थियों ने अभिभावकों से 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में लिखवाने की अपील की।

स्कूल चलो अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही बच्चों को प्रतिवर्ष डीबीटी से मिलने वाली धनराशि के विषय में जानकारी दी गई ।

टीम ने प्रजापति बस्ती के मैदान में विद्यालय गयासपुर के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच ‘नुक्कड़ नाटक’ के माध्यम से प्रेरित करते हुए बताया कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेंजे l स्कूल के दिनों में बच्चों से ऐसा कोई कार्य न कराएं जिससे की उनकी शिक्षा बाधित हो।

सरकार बच्चों के ड्रेस, बैग, जूता मोजा के पैसे दे रही है l इस पैसे को घर गृहस्थी के अन्य कार्य में न खर्च करें । नुक्कड़ नाटक की टीम में काव्या, रितिका सिंह,प्रतिष्ठा,आर्यन, अर्पित,निहारिका,अमन ,आंचल रहे l

शिक्षक कुलदीप, जया भारती, प्रतिमा मिश्रा,सजल कुमार यादव एव अभिभावकों सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित होकर रैली को सफल बनाया।


