
जफराबाद।क्षेत्र के के जफराबाद कस्बा बाईपास पर शुक्रवार की देर शाम को पुलिस अचानक सक्रिय हो गयी।पुलिस की एक बड़ी टीम ने एक घण्टे तक सघन वाहन चेकिंग का अभियान चलाया।चेकिंग के दौरान हड़कम्प मचा रहा।

शाम को छह बजे अचानक ऊक्त बाईपास पर अचानक से 15 से 20 पुलिसकर्मी तीन दरोगा अचानक पहुंच गए।वहां एक बड़ा चेकिंग अभियान शुरू हो गया।पुलिस खासकर चार पहिया वाहनों के अंदर बैठे लोगों को चेक कर रही थी। अचानक वाहन चेकिंग अभियान को लेकर चर्चा थी शायद कोई बदमाश या इनामी व्यक्ति को आने की जानकारी पुलिस को हुई थी।पुलिस ने वाहनों के भीतर बैठे लोगों से पूछताछ करके वाहन को छोड़ रही थी।मामला चाहे जो रहा हो अराजक तत्वों में दहशत व्याप्त हो गयी।इस अभियान में चौकी प्रभारी कस्बा राधेश्याम सिंह,एस आई अनिल यादव व भगवान यादव,तेजबहादुर सिंह,दुर्गेश पाण्डेय, भूपेश कुमार वीरेंद्र चौहान आदि रहे।